
Falgu Mukti Dayani PadYatra 2016
दिनांक 09-12-2016 फल्गु मुक्ति दायनी पद यात्रा का शुरुआत हुआ।
हमने जहानाबाद के नदी किनारे बसे लगभग सभी गांव में पद यात्रा किया। जिसमे से कुछ यादगार गांव में से वीरा, गोढिहा, सलेमपुर, सुकियावां, हरदासपुर, रामपुर, माधोपुर, दरियापुर, मुरगियाचक, शर्मा, वारथु, बंधुगंज, चुनकपुर, दयालीबिघा, मोदनगंज (प्रखंड), सुरदासपुर ,गाज़ीपुर ,गोविंदपुर, ओकरी देवरामठ आदि है।
हमारी टीम सभी पदयात्री, सहयोगी एवं पत्रकारों को धन्यवाद करती है।