
Falgu Mukti Dayani PadYatra 2016
दिनांक 8-12-2016 फल्गु मुक्ति दायनी पद यात्रा का शुरुआत हुआ।
फल्गु मुक्ति दायनी पद यात्रा जहानाबाद के उदेरा स्थान से शुरू हुई, जोकि गया के समाप्ति के बाद का स्थल है। फल्गु मुक्ति दायनी पद यात्रा जहानाबाद के उदेरा स्थान से शुरू हुई, जोकि गया के समाप्ति के बाद का स्थल है। उदेरा स्थान डैम से निकलने के बाद नदी के किनारे बसे गॉंवो में पद यात्रा कर लोगो को नदी के प्रति जागरूक किया गया एवं नदी पर्यावरण के संद्रभ में बात किया गया।
जहाँ पर चंद्रमौली जी ने लोगो को पेड़ लगाने पर जोर देते हुए बोले जहाँ पेड़ नही वहां जीवन हो सकती, मिट्टी कटाव रोकने में सबसे असरदार हल पेड़ है। उन्होंने नदी के किनारे अतिक्रमण पर बोले की नदी के प्रभाह को मत रोके, नदी को अपने मन मुताबिक रहने दिया जाये, यदि नदी के अंदर आतिक्रम करते है तोह फिर नदी गुस्सा भी झेलना पड़ेगा। बालू खनन भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है नदी के लिए, इसपर चंद्रमौली जी ने कहा की नदी के किनारे बसे गांव को भी रेत (बालु) काफी उच दामो पर दिया जाता है, जो उचित नही है।
हमारी टीम सभी पदयात्री, सहयोगी एवं पत्रकारों को धन्यवाद करती है।