
Falgu Mukti Dayani PadYatra 2016
दिनांक 7-12-2016 फल्गु मुक्ति दायनी पद यात्रा का शुरुआत हुआ।
बरौनी गांव (पंचायत- श्रीपुर) के मुखिया बिलास जी द्वारा लगाया गया वन काफी सुन्दर है। इस जंगल की देख रेख करने बाले उपेंद्र सिंह जी बताते है की इस बार बाढ़ में काफी मिट्टी का कटाव हुआ, जिससे उनके पैतृक जमीन भी नदी में तब्दील गयी। लगभग 300 फ़ीट तक मिटटी का कटाव हुआ है। गांववासी चाहते है की मिटी कटाव पर सरकार कुछ करे।
इसी तरह नदी के किनारे गांव गांव होते हुए उदेरा स्थान पहुंचे। उदेरा स्थान के पास फल्गु नदी पर डैम का निर्माण किया गया जिससे हम फल्गु नदी का पानी संरक्षण आसानी कर सकते है। आज यात्रा गया में समाप्त होकर जहानाबाद प्रवेश किये।
हमारी टीम सभी पदयात्री, सहयोगी एवं पत्रकारों को धन्यवाद करती है।