
Falgu Mukti Dayani PadYatra 2016
दिनांक 6-12-2016 फल्गु मुक्ति दायनी पद यात्रा का शुरुआत हुआ।
फिर हम आगे बढ़ते हुए डोभी पहुंचे , जिसमे हमने गांव गांव होते हुए बोधगया पहुच रहे है। दिनांक 06-12-2016 को फल्गु मुक्ति दायनी पद यात्रा नदी के पच्चिम तरफ से शूरुआत किया गया। जिसमे हमने रसलपुर होते हुए रौना पंचायत पहुंचे, जहाँ के लोग बाढ़ से काफी प्रभावित हुए है, वहाँ के मुखिया मनोज दास ने बतया की नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं किया गया है, इस विषय पर मुखिया मनोज जी ने काफी प्रयास के बाबजूद भी कुछ ना हो सका।
हमलोगों ने गांववासियो को वृक्षारोपण करने का कहा जिससे मिट्टी की कटाव एवं पर्यावरण स्वछ रहेगा। इस गांव से आगे चलने पर बिथरौरा गांव में प्रवेश किये। इस गांव द्वार पर एक बहुत ही बड़ा जंगल है, जोकि जंगल लगाना एक सहारनीय काम है। जिसे 2012 में लगाया गया था। पास ही के गांव बीरवल बीघा में आज तक बिजली तक नहीं पहुंची है।