
Falgu Mukti Dayani PadYatra 2016
दिनांक 5-12-2016 फल्गु मुक्ति दायनी पद यात्रा का शुरुआत हुआ।
फिर हमने गांव गांव होते हुए हमारी टीम हंटरगंज उच्च विद्यालय पहुंचे इस स्कूल में भी बाल संसद लगा जिसमे सबसे पहले बच्चो ने हमे नदी के बारें बताया जिसमे रीसम राज बहुत अच्छी अच्छी बातें बताई। फिर अपना काफिला आगे बढ़ाते हुए गांव गांव का भ्रमण एवं जागरूक करते हुए। पिंडरा गांव के पास घोडा घाट पहुंचे यहाँ पर नदी पच्चिम से पूरब की ओर बहती है। संजय जी (जो २४ वर्ष से डैम की देख रेख कर रहे है) से अपने जागरूकता मिशन के बारें में बातचीत की।
गांव होते हुए हमलोग अमरुत उच्च विद्यालय पहुंचे जहाँ यदुनदन चौधरी से बात की और उनसे अनुरोध कर बाल संसद लगवाया गया, कुछ बच्चे अपने नदी एवं पर्यावरण के ऊपर विचार प्रकट कियें। जिनमे से विद्यार्थी राहुल कुमार तिवारी बहुत ही अच्छा बातें बताया। यहाँ पर भी नदी को लीलाजन नदी बोला जाता है।
हमारी टीम सभी पदयात्री, सहयोगी एवं पत्रकारों को धन्यवाद करती है।